Me Shayeri Q Likhti Hoon Ye Mujhe Nahi Pata,Magar Shayeri K Maadyam Se Me Aap Sabhi Ko Kuch Mehsus Kerana Chahti Hoon,Jaise Prem - Pira - Pehchaan Or Parichay,Jab Tanhai Me Apne Under Ki Aatmaa Ko Mehsus Karti Hoon,Tab Anubhurtiyaan Ek Dard Sa Man Hi Man Me Sisakta Rehta Hai,Jise Maine Apne Dill Se Anubhurti Kar Shayeri K Maadhyam Se Kavita K Zariye Logon Tak Pahunchaane Ki Koshish Ki Hai,Shayeri Likhna Koi Mazaak Nahi,Dill Se Shayeri Likhte Waqt Aansu Aa Jaate Hai...
~ ~ Sadah Bahar ~ ~
free counters

Vote This Page

Sunday 18 March 2012

Strength


You Gain Strength ,
Courage And Confidence ,
By every Experience ,
In Which You Really ,
Stop To Look Fear In The Face ,
You Must Do The Thing That ,
You Think You Cannot Do ,
The Thing You Surrender ,
That Is The Strength. 

~ ~ Sadah Bahar ~ ~ 

Monday 12 March 2012

एक शायर शाएरी में पागल तो एक दीवाना प्रेम में पागल


न समझ पाई में ,
अपने आप को अभी तक !
दिल क्या चीज़ है ,
नहीं जान पाई अभी तक !
भरोसा किसपे करूँ ,
न एहेसास कर पाई अभी तक !
कभी कभी लगता है ,
की शाएरी लिखने का अंदाज़ ,
आया कहा से ? 
किसने सिखाया ये शाएरी लिखना ?
सफ़ेद कागज़ पर ,
काले अक्षर भैस बराबर ,
आड़े तिरछे लकीरें ,
उच्च नीच भाषाओं को ,
लपेटे हुए लोगों के ,
दिल तक पहुँचने वाले ,
क्या यही है शाएरी ?
कैसे कोई किसी के लिए ,
एक पल में ख़ास बन जाता है ?
आम हो जाता है कोई ,
और कोई एक पल में ही ,
दिलदार बन जाता है !
आड़े तिरछे भावनाओं के ,
लकीरों को पढ़के लोग , 
शायर को पागल करार देते है !
कहेते है ये शायर पागल है !
कोई दीवाने को भी ,
पागल कहेते है !
पर क्यूँ ?
क्या कोई पागल दीवाने का ,
प्यार कभी कम हो सकता है ?
एक शायर शाएरी में पागल है !
और एक दीवाना प्रेम में पागल है !
ये दोनों पागलों में , 
क्या अंतर है ?


~ ~ सदा बहार ~ ~ 

Friday 9 March 2012

Happy Holi

May God Gift You All The Colors Of,
Life , Joy , Happiness , 
Friendship & Love ,
& All Other Colors ,
You Want To Paint ,
In Your Life.
Happy Holi !

~ ~ Sadah Bahar ~ ~ 

Tuesday 6 March 2012

बहारों का बौछार होली का त्योहार


होली के इस पावन दिन की ,
ये मुलाकात याद रहेगा ,
रंगों के इन बहारों के ,
बौछार याद रहेंगे ,
आप सभी को मिलते रहे ,
रंगीन दुनिया ऐसे हमेशा ,
ये श्री राधे कृष्ण ,
जी की आशीर्वाद रहेगी ,
आप सभी के लिए ,
" होली मुबारक "


~ ~ सदा बहार ~ ~ 

होली


बहारों ने बार बार ,
सदा बहार रहना छोड़ दिया ,
फूलों ने खुशबू लुटाना छोड़ दिया ,
तारों ने चमकना छोड़ दिया ,
होली में बाकी है दो दिन ,






फिर आप सभी ने अभी से ,

नहाना क्यूँ छोड़ दिया ? 


~ ~ सदा बहार ~ ~ 

" हैप्पी तिलक होली "


रंगों से भी रंगीन ,
ज़िन्दगी है हमारी ,
रंगीली रहे ये ,
बंदगी है हमारी ,
कभी न बिगड़े ,
ये प्यार की रंगोली ,
ऐ मेरे यार सदा रंगीले ,
बने रहिये " हैप्पी होली " के संग ,
चलो खेले हम तिलक होली ।


~ ~ सदा बहार ~ ~ 

Big Smile

Life's To Short To Argue ,
And Fight Count On Blessings ,
Value Your Friends And Move ,
On With Your Head Held High ,
And A Big Smile For Everyone.

~ ~ Sadah Bahar ~ ~ 

Monday 5 March 2012

प्यास










      ये समंदर भी कितना पास है ,
     















फिर भी मुझमे कितना प्यास है ,





आसमा मिल जाये इस ज़मी से ,
आज भी मुझे इस बात का एहेसास है ,
नहीं पड़ता है फर्क तुझे ,
पर इसी बात से तो तू बड़ा ख़ास है ,
तू ही मेरी गुरुर है ,
मत कर बात और न देख मुझे ,
पर होगा तू हरपल मेरे पास ,
मुस्कुराती तो में अब भी हूँ ,
बस लोग कहेते है की में जिंदा लाश हूँ ,
झनझनाती तेरी मुस्कराहट मुझे आज भी याद है ,
सदा के ख़ुशी में तेरा वास है ,
मुसीबतों से जब में गुज़रती हूँ ,
तब तेरे यादों के साथ मेरा दर्द भी साथ रहता है ,
अगर जान ली होती में तुम्हे प्यार करने से पहेले ,
तो न कहती की ज़िन्दगी भर ,
ये प्यार बस एक " काश " है ।

~ ~ सदा बहार ~ ~ 

Saturday 3 March 2012

STORY

Open Your Book Of Life ,
Only To A Few People ,
Because In This World , 
Very Few Care To ,
Understand The Chapters ,
Others Are Just Curious ,
To Know The STORY.

~ ~ Sadah Bahar ~ ~ 

Good Friend Vs. Enemy

" Its better to make enemies your friends , than to lie and make good friends ".

~ ~ Sadah Bahar ~ ~ 

Friday 2 March 2012

ढाई अक्षर प्यार का



उम्र ढल जाएगी ,
एक लम्हे के बाद ,
ढाई अक्षर के ,
प्यार को कहते हुए ,
दो लफ्ज़ थे एक बात ,
थी हमारी ज़िन्दगी की ,
वो एक दिन सौ साल का ,
सौ साल की वो रात थी ,
हम दोनों साथ थे ,
याद तो हर कोई करेगा ,
हमारे जाने के बाद ,
सच्चे प्यार का पता ,
चल जाएगा वक़्त ,
आने के बाद ,
कौन कितना मोहब्बत ,
करता है ,
नज़र आ जायेगा मेरे ,
मरने के बाद ।


~ ~ सदा बहार ~ ~ 

दर्द - ऐ - दिल


मुझे दर्द - ऐ - दिल ,
का इन्तहा मालूम है ,
मुझे ज़िन्दगी भर ,
खुश रहेने की ,
दुआ न दो ,
मुझे पल भर ,
मुस्कुराने की सजा ,
मालुम है ,
मुझे ज़िन्दगी भर ,
मुस्कुराने की सजा न दो ।


~ ~ सदा बहार ~ ~ 

दोस्ती


दोस्ती के दुनिया में ,
एक छोटा सा घर ,
बनायेंगे हम ,
दोस्ती का बगिया , 
खिल खिलाते रहे ,
आपके दोस्ती की कसम ,
न भूलेंगे हम आपको ,
और न भूलना हमे आप सब ,
हर रोज़ दुआ हम करेंगे ,
आप जैसे अछे दोस्तों के खातिर ,
सदा याद रखना ,
दोस्ती की खातिरदारी में ,
कोई कसार न छोड़ेंगे हम ।


~ ~ सदा बहार ~ ~ 

वक़्त


मंजिल है दूर ,
और सफ़र छोटी सी है ,
इस दिल को फिकर बहुत है ,
खुलके ज़िन्दगी को तुम ,
आजमाओ हमसफ़र के लिए ,
तुम बिंदास वक़्त ,
के साथ चलते रहो ,
हम आपके साथ है ।


~ ~ सदा बहार ~ ~ 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...